शनिवार, 24 सितंबर 2022

शहर कांग्रेस ने फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को दिया समर्थन

  असबाबे हिन्दुस्तान

        प्रयागराज,  दबीर अब्बास की । शहर कांग्रेस कमेटी ने आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंच कर फीस वृद्धि के विरोध में  छात्रों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन किया।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में शहर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन दिया।  उक्त अवसर पर बोलते हुए प्रदीप प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि बेतहाशा छात्रों की फीस वृद्धि  से छात्र और अभिभावक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा मनमाने तरीके से चार सौ प्रतिशत फीस वृद्धि करना छात्रों एवं अभिभावक का शोषण करना है जिसे शहर कांग्रेस कमेटी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।   अंशुमन ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी का छात्रों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है श्री अंशुमन ने यह भी कहा कि छात्रों को चाहिए  शहर में नुक्कड़ सभा कर छात्रों एवं आम जनमानस को यह बताने की कोशिश करें के छात्रों के साथ सरकार अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है।

उन्होंने कहा की यदि शीघ्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की बढ़ी हूई फीस वापस नहीं ली गई तो छात्रों द्धारा जो भी बड़ा आंदोलन किया जायगा उसके सहयोग शहर कांग्रेस कमेटी करेगी विश्वविधालय तत्काल छात्रों के आंदोलन का संज्ञान लेकर छात्रों से बात कर बढ़ाई गई फीस को वापस ले।  उक्त अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय की फीस बढ़ाए जाना सरकार की तानाशाही है ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार फीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है जो देश हित में नहीं है सरकार को तुरंत बढ़ी हुई फीस   वापस लेना चाहिए।

 उक्त अवसर पर सर्व श्री रघुनाथ द्विवेदी, विजेंद्र मिश्रा, प्रदीप नारायण द्विवेदी, प्रवीण सिंह भोले, इरशाद उल्लाह, अजेंद्र गौड़, मोहम्मद अजमल राजू,विनय पाण्डेय, आशा देवी, रिजवाना बेगम,रेयाज अहमद, शीला देवी, राजकुमार सिंह रज्जू, रविंदर गिरी, साबिर फरीदी, प्रीति चौधरी,मानस शुक्ला, मोहम्मद हसीन गुलशन नेता, टिल्लू कनौजिया, नागेंद्र मिश्रा, हेमराज त्रिपाठी, मोना सक्सेना, सनी पासी, आदि ने संबोधित किया।  सभा का संचालन छात्र नेता अमित द्विवेदी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...