लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 टैबलेट, लूटे ये भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो के 17 एण्ड्रॉयड व 04 कीपैड़ फोन व 1700/- रू0 नकद बरामद
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,मो कामरान मोनू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक-18/19.09.2022 की रात्रि मन्दर मोड़ पर चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मंदरी पंतरवा तिराहा थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से अभियुक्त 1. सेराज अहमद पुत्र सब अख्तर नि० पतरवा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल नि0 शेखसरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 3. रोहित आर्या पुत्र ननकू आर्या नि० लाहुरपार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 4. अजय कुमार पुत्र मानिक चन्द्र नि० भवानीदीन तालाब के पास पतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 5. सूरज कुमार पुत्र स्व0 सांवलदास नि0 पंतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को लूट की योजना बनाते एवं लूटे गये माल को बेचने हेतु योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें