मंगलवार, 20 सितंबर 2022

लूट करने वाले 05 अभियुक्त ,लूटे गये माल को बेचने व नयी लूट की योजना बनाते समय थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार,

लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 टैबलेट, लूटे ये भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो के 17 एण्ड्रॉयड व 04 कीपैड़ फोन व 1700/- रू0 नकद बरामद

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मो कामरान मोनू  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक-18/19.09.2022 की रात्रि मन्दर मोड़ पर चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मंदरी पंतरवा तिराहा थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से अभियुक्त 1. सेराज अहमद पुत्र सब अख्तर नि० पतरवा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल नि0 शेखसरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 3. रोहित आर्या पुत्र ननकू आर्या नि० लाहुरपार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 4. अजय कुमार पुत्र मानिक चन्द्र नि० भवानीदीन तालाब के पास पतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 5. सूरज कुमार पुत्र स्व0 सांवलदास नि0 पंतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को लूट की योजना बनाते एवं लूटे गये माल को बेचने हेतु योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 टैबलेट, लूटे गये भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो के 17 एण्ड्रॉयड व 04 कीपैड फोन व 1700/ रू0 नकद बरामद किये गये। गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0सं0-275/22 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0स0 276/22 धारा 411/413/419/420 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका इस गैंग के सदस्यों द्वारा घटना करने हेतु मोटर साइकिलों में गलत / अस्पष्ट नम्बर प्लेट का उपयोग किया जाता है। यह लोग इन्हीं मोटर साइकिलों से रैकी कर सरल स्थानों से लूट की घटना को कारित करते हैं। लूटे गये मोबाइल फोन एवं टैबलेट को राह चलते भोले-भाले लोगों को अपनी मजबूरी का वास्ता देकर सस्ते दामों में बेच देते है तथा बिक्री से प्राप्त रूपयों का आपस में बँटवारा कर लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...