अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 घायल), मौके से 07 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, अर्ध निर्मित शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण व 01 मोटर साइकिल बरामद
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,मो कामरान मोनू ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस बल दिनांक 18/19.09.2022 की रात्रि चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सफदरगंज ईट भट्ठा के आगे कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल बताए गए स्थान पर पहुंचा तो झाड़ियों के पास जल रही आग के निकट दो व्यक्ति नजर आए। पुलिस को आता देख इन बदमाशों द्वारा अचानक पुलिस टीम पर फायर करना प्रारंभ कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रत्नेश को तत्काल उपचार हेतु SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें