शनिवार, 17 सितंबर 2022

प्रयागराज पुलिस द्वारा कुख्यात गौ-तस्कर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी मो0 मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की सम्पत्ति धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कर्क की गयी

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मो० कामरान (मोनू महेवा)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या मय पुलिस टीम थाना धूमनगंज व श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज के वाद सं0 डी- 20220203000 वर्ष 2022 सरकार बनाम मो0 मुजफ्फर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में निर्णीत कुर्की आदेश दिनांक 12.09.2022 के अनुपालन में मु0अ0स0- 235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के नामजद अभियुक्त मो० सुजस्कर पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी बेगम बाजार थाना पुरामुफ्ती  जनपद प्रयागराज (मूल निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज) की नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी स्थित कुल 02 अचल सम्पत्तियों (अनुमानित कीमत करीब 11.5 करोड़ रूपये) की नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.11.2015 को थाना धूमनगंज क्षेत्र में 01 डीसीएम में 1800 किग्रा0 प्रतिबन्धित गो मांस पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना धूमनगंज में मु0अ0सं0- 1373/2018 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/5/5 गो हत्या निवा अधि0 बनाम मो0 मुजफ्फर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त मो0 मुजफ्फर उपरोक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। अभियुक्त मो0 मुजफ्फर द्वारा अपने साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर गो मांस तस्करी व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना पुरामुफ्ती में मु0अ0सं0- 0235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना को दौरान हिस्टशीटर अपराधी मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर गंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05-08-2022 को प्रयागराज पुलिस द्वारा मो0 मुजफ्फर के भाइयों व सगे सम्बन्धियों की 06 सम्पत्तियों (अनुमानित कीमत 4,85,45,350 रुपये) को कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा चुकी है। गो-तस्कर अपराधी मो0 मुजफ्फर थाना पुरामुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट सं0- 15 बी) अपराधी है। इसका मुख्य पेशा गो-तस्करी है। अभियुक्त मो0 मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित अन्य सम्पत्तियो की खोजबीन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...