गुरुवार, 4 अगस्त 2022

इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन चक व इमामबाड़ा सफदर अली बेग पानदरीबा मे अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने पढ़ा पुरदर्द नौहा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज ,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  पाँचवी मोहर्रम - माहे मोहर्रम की पाँचवी को चक ज़ीरोरोड इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन मे मजलिस को मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर ने खिताब करते हुए हज़रत इमाम हुसैन के फर्ज़न्द हज़रत अली अकबर की शहादत का मार्मिक अन्दाज़ मे वर्णन किया।वहीं अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों ने शायर तालिब इलाहाबादी का पुरदर्द नौहा पढ़ माहौल को संजीदा बना दिया।अन्जुमन के सदस्यों ने पानरीबा इमामबाड़ा सफदर अली बेग मे अशरे की पाँचवीं मजलिस के बाद नौहा और मातम का नजराना पेश किया।इसी प्रकार सुबहा से देर रात तक विभिन्न अज़ाखानों मे मजलिस आयोजित की गई।दरियाबाद इमामबाड़ा गुलज़ार अली खाँ मे हुई सालाना मजलिस मे नज़र अब्बास खाँ ने मर्सिया पढ़ा तो मौलाना रज़ा हसनैन एडवोकेट ने मजलिस को खेताब किया।अन्जुमन हाशिमया ने नौहाख्वानी की।मजलिस मे शबीहे ज़ुलजनाह को गुलाब व चमेली के फूल़ों से सजा कर निकाला गया।अन्जुमन हाशिमया के सदस्यों ने तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों से पुश्तज़नी कर अपने आप को लहुलूहान कर लिया।अक़ीदतमन्दों ने ज़ुलजनाह पर सूती व फूलों की चादर चढ़ा कर मन्नतें व मुरादें मांगी।

            इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से छठवीं मोहर्रम को निकलेगा अलम ताबूत व झूले का जुलूस

रौशन बाग़ स्थित इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से शुक्रवार को रात 8 बजे छठवीं मोहर्रम का क़दीमी जुलूस पूर्व चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा नासिर ज़ैदी व खुशनूद रिज़वी की सरपरसती मे निकाला जायगा।मौलाना रज़ा अब्बास मजलिस को खिताब करेंगे बाद मजलिस अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम के नौहाख्वान ग़ुलाम अब्बास नक़वी के नौहों और मातम के साथ अन्जुमन के सदस्य जुलूस को बख्शी बाज़ार मस्जिद क़ाज़ी साहब से मुड़ कर फूटा दायरा तक ले जाएँगे।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार जुलूस मो दो विशाल अलम ,ताबूत जनाबे अली अकबर और हज़रत अली असग़र का झूला साथ साथ रहेगा।शासन प्रशासन से जुलूस मार्ग पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग जुलूस इन्तेज़ामिया ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...