असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, शक़ील खान। दरियाबाद क्षेत्र अंतर्गत जोगीघाट मोहल्ले में आज सुबह मोहर्रम की दसवीं तारीख को लोगों को तक्सीम किया गया लंगर मोहर्रम की दसवीं तारीख को देखते हुए उबेर अहमद इमरान खान रेहान खान अनस खान अरशद अनस एमडी हमजा आदिल नफीस अंसारी फैजल खान शोएब आतिफ खान मोहम्मद खालिद व अन्य लोगों की तरफ से तरह-तरह की खाने की स्वादिष्ट चीजें और शरबत बांटा गया। जैसा कि इस्लामी इतिहास की सबसे दुःखद घटना की याद में वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख से दसवीं तारीख तक मुहर्रम मनाया जाता है। इस घटना का संबंध इस्लामधर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन के बलिदान से है। हजरत हुसैन पैगंबर मुहम्मद के नाती तथा चौथे खलीफा हजरत अली के बेटे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें