शनिवार, 6 अगस्त 2022

माॅर्निंग वाकर्स ने हसी- ठिठोली के बीच मनाया तीज महोत्सव

   असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज। माॅर्निंग  वाकर्स एसोसिएशन की महिलाओं ने पारंपरिक पहनावे में हरियाली तीज महोत्सव मनाया । कोरोना की लहर में दो साल फीकी रही इस त्योहार की चमक इस बार खासी रौनक लेकर आई । महिलाओं ने यह त्योहार खास उल्लास के साथ मनाया ।  आयोजक सुषमा जायसवाल ने सभी सखियों का पारंपरागत ढंग से स्वागत किया । उपस्थित सहेलियों ने परस्पर हंसी ठिठोली- पहेलियों का विनोदमय हास्य- व्यंग संवाद किया । सावन के गीतों पर जमकर नृत्य किया ।

कई तरह के गेम खेले । मेंहदी लगवाई । नये तरीके से हाउजी गेम का भी आनंद लिया । गेम में नंबर कटने पर गाना गाकर सुनाया । ग्रुप गेम भी खिलाया । रैंप वाक , सवाल जवाब हुए और सावन क्वीन, बेस्ट ड्रेस तथा मिसेज काॅनिफडेंट के पुरस्कार भी प्रदान किये गये । खास उल्लास घेवर का रहा । तीज पर घेवर खाने को बात और पित्त की आयुर्वेदिक प्रथाओं से भी जोड़ा जाता है । अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। योग प्रशिक्षक गुरू अनूप जी ने  मेडिटेशन के तरीके समझाए । बताया कि लंबी सांस क्रिया के द्वारा ओम या ओम नमः शिवाय के उच्चारण से तनाव मुक्त रह सकते हैं ।अंत में सभी सखियों ने जल-पान का भव्य आयोजन किया । रेनू पांडेय, कंचन गुप्ता, अल्का केसरवानी, प्राची केसरवानी, आभा , गुंजन , स्वाति , पूनम , शिल्पी, संकरी,  दीपा ,  विजयलक्ष्मी ,  रितु केसरवानी,  जयलक्ष्मी , नीतू , पारूल केसरवानी आदि मौजूद थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...