बुधवार, 17 अगस्त 2022

शहर कांग्रेस ने शुरू की महंगाई के विरुद्ध चौपाल

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज। निजी समाचार  ,  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज पहले  दिन सदियापुर में महंगाई के विरुद्ध चौपाल लगाई यह चौपाल 23 अगस्त तक लगातार शहर  कांग्रेस द्वारा लगाई जायेगी  सरियापुर में लगी चौपाल में आम जनमानस ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी बात चौपाल में रखते हुए कहा भाजपा ने हमें अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिन में डाल दिया है। महंगाई की वजह से हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो हमें रोटी के लाले पड़ जाएंगे हमें भूखा रहना पड़ेगा चौपाल की अध्यक्षता कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  ने कहा कि 8 सालों में महंगाई इतनी बढ़ गई कि आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है सरकार ने रोजमर्रा की चीजों पर भी जो आदमी की बेसिक आवश्यकता है उस पर भी जीएसटी लगाकर आम जनमानस की महंगाई से कमर तोड़ दी है।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आटा और दूध कपड़ा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी है सरकार ने जीएसटी लगा दी है जिससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर है हम सबको मिलकर महंगाई के विरुद्ध लड़ना होगा और नींद में सो रही सरकार को जगाने का काम करना होगा इस अवसर पर बोलते हूए  प्रदेश कांग्रेस के सचिव और शहर के प्रभारी उज्जवल शुक्ला ने कहा कि आज जरूरत है हमें जागने की अगर हम नहीं जागे और नहीं चेते तो हमें लगातार बढ़ती हुई महंगाई का सामना नहीं  कर  पाएंगे चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम  ने किया।  उक्त अवसर पर मानस शुक्ला,  अनिल कुशवाहा,निशांत रस्तोगी, हर्ष शर्मा,आशा देवी,अनूप सिंह,राज कुमार शुक्ला,  मानस शुक्ला,  रेयाज अहमद,  बब्बू निषाद,मोहम्मद अजमल राजू   नफीस कुरैशी,अनिल निषाद,  दरकशा कुरैशी, विनोद निषाद,अरविंद निषाद  पंचम, निषाद, दीपक निषाद, सेबू निषाद  रिजवाना बेगम, आसिफ वकार,  आदि ने महंगाई के विरुद्ध अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...