,असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज बालसन चौराहा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा का प्रारंभ किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि नौ अगस्त को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और 15 अगस्त को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी आजादी की पछत्तरवी वर्षगांठ पूरी होने जा रही है आज हम देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हम सब का यह कर्तव्य है कि हम अपनी आजादी को कायम रखने का प्रयास करें और देश विकास के पथ पर चले इसका हम सबको प्रयास करना होगा इस मौके पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की आहुति दी जेल गए लाठियां खाई तथा अंग्रेजों के जुल्म को बर्दाश्त किया तब जाकर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है आज हम सब स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं ।

और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कांग्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है कांग्रेस पार्टी आजादी का खुशी पूरे देशवासी महसूस हो देश की जनता अपने को गौरवान्वित महसूस करे इसलिये कांग्रेस गौरव यात्रा का प्रारंभ किया है यात्रा में लोग महात्मा गांधी अमर रहे पंडित नेहरू अमर रहे अशफाक उल्ला खां अमर रहे इंदिरा गांधी अमर रहे मौलाना आजाद अमर रहे तथा अन्य आजादी के मतवालों के नारे लगाते हुए मेडिकल चौराहे पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा यात्रा का समापन हुआ उक्त अवसर पर सर्व श्री शहर कांग्रेस के प्रभारी उज्जवल शुक्ला, फुजैल हाशमी प्रवीण सिंह भोले,मोहम्मद असलम,अल्पना निषाद, अनिल कुशवाहा,परवेज़ सिद्दीकी, राकेश श्रीवास्तव,नयन कुशवाहा, शिव शंकर मिश्रा,सत्या पाण्डेय, नागेश त्रिपाठी सैयद मोहम्मद सहाब,निशांत रस्तोगी चमन रावत,डाक्टर विनोद दिक्षित ,जावेद उर्फी,अनूप सिह,अनूप त्रिपाठी, रेयाज अहमद, विनय दुबे, इशरत अली चांद,अजेंद्र गौड़, अजय श्रीवास्तव आशा देवी, अर्चना पांडे ,रिजवाना बेगम, सुशील तिवारी, जितेंद्र राय, विनोद सिंह मुन्ना यादव, तालिब अहमद, सुष्मिता यादव सत्या पांडे चमन रावत, अनूप सिंह ,अनूप त्रिपाठी भरत लाल, राम मनोरथ सरोज, निशांत रस्तोगी, नागेंद्र अस्थाना अशोक श्रीवास्तव,मोना,आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें