सोमवार, 8 अगस्त 2022

मासूम अली असग़र के झूले और ताबूत जनाबे अली अकबर की ज़ियारत को चक इमामबाड़े मे उमड़ा अक़ीदतमन्दों का हुजूम

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।माहे मोहर्रम मनाने को जहाँ देश विदेश और अन्य प्रान्तों मे रहने वाले प्रयागराज वासी इन दिन अपन वतन और अपने आबाई घरों व अज़ाखानों मे ग़मे हुसैन मनाने को पहुँच चुके हैं वहीं कत्ले हुसैन के दिन क़रीब आते ही मजलिस मातम जुलूस व मेंहदी मे अक़ीदतमन्दों का रेला उमड़ रहा है।नवीं मोहर्रम पर चक ज़ीरोरोड स्थित इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन मे अशरे की नौवीं मजलिस को मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर ने खिताब करते हुए मासूम अली असग़र की शहादत का जब मार्मिक अन्दाज़ मे ज़िक्र किया तो हर तरफ से आहो बुका की सदाएँ गूँजने लगीं।वहीं हमशक्ले पैयम्बर हज़रत अली अकबर के सीने पर बरछी के फल और इमाम हुसैन के बेटे की लाश तक कमर पकड़ ठर पहुँचने के वाक़ेयात सुन कर अक़ीदतमन्दों की आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी।परदे के पीछे बैठी महिलाओं की सिसकियाँ भी फिज़ा मे सोग पैदा कर रही थीं।हर तरफ से सदाए हुसैन बुलन्द होने लगी।मजलिस से पहले नज़र अब्बास खाँ साहब ने मर्सिया पढ़ा।जालीदार काले कपड़े से ढ़का झूला अली असग़र व ताबूत हज़रत अली अकबर पर गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर ग़मगीन माहौल मे जब तबर्रुक़ात लोगों के बीच लाए गए तो बोसा और ज़ियारत को इमामबाड़े मे हज़ारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।अन्जुमन हुसैनिया क़दीम के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा और अन्जुमन के सदस्यों ने जमकर मातम किया।नय्यर आब्दी ,अहसन भाई ,कर्रार भाई ,ज़फर मेंहदी ,अरशद नक़वी ,सफी नक़वी ,माशू अब्बास ,फैज़ान आब्दी ,गौहर काज़मी ,हसन नक़वी ,नजीब इलाहाबादी ,ताशू अलवी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,अब्बास गुड्डू ,अलमास हसन ,ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी ,माहे आलम ,मुर्तुज़ा बेग ज़ीशान खान ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,तय्याबैन आब्दी ,मीसम रिज़वी करारवी आदि शामिल रहे। इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन पर लगी दूध के शरबत और कॉफी की सबील- हज़रत इमाम हुसैन के छै माह के नन्हे अली असग़र की याद मे इमामबाड़ा मुन्तज़िम कमेटी की ओर से गेट के बाहर एक ओर जहाँ आने जाने वालों को दूध का ठण्डा शरबत पिलाया जाता रहा वहीं दूसरे स्टाल पर कॉफी की सबील लगी रही।वहीं कोतवाली के पास जीटी रोड़ पर पहली मोहर्रम से दसवीं तक मस्जिद क़ाज़ी साहब के मोतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी व अन्य लोगों की ओर से लगी सबील से राहगीरों को ठण्डा पानी शरबत और बिस्किट का वितरण इमाम हुसैन की याद मे किया जा रहा है।

देर रात मीरगंज मोहम्मद अली पार्क इमामबाड़ा से निकला अलम व ज़ुलजनाह का जुलूस -मीरगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क से नवीं मोहर्रम फर क़दीमी जुलूस देर रात निकाला गया।जाफर इमाम अस्करी की क़यादत मे अलम व ज़ुलजनाह का जुलूस लोकनाथ चौराहा ,बजाजा रोड कोतवाली चडढ़ा रोड़ से होते हुए रानीमण्डी स्थित इमामबाड़ा महमूद आग़ा पर जाकर समाप्त हुआ।अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा और अन्जुमन अब्बासिया के नौहाख्वानो ने जहाँ रास्ते भर पुरदर्द नौहा पढ़ा वहीं अन्जुमन के सदस्यों ने मातम किया।जुलूस मे इमाम हुसैन के वफादार घोड़े की शबीह आकर्षक फूलों से सजा कर निकाली गई वहीं दर्जनों रंग बिरंगे अलम भी रास्ते भर गश्त करते रहे।लोगों ने दुलदुल घोड़े को दूध जलेबी और भीगी चने की दाल खिलाकर इस्तेक़बाल किया।  रात भर इमामबाड़ों मे रही चहल पहल-औरतों ने 40 इमामबड़ो पर जलाई अगरबत्ती व मोमबत्ती-मांगी मुरादें दसवीं की रात भर दरियाबाद रानीमण्डी ,बख्शी बाज़ार ,करैली ,सहित मेंहदी व बड़ा ताज़िया व बुड्ढ़ा ताज़िया इमामबाड़ो मे अक़ीदतमन्दों का आना जाना लगा रहा।शबे आशूरा की मुनासबत से हर कोई इमामबाड़े मे ज़ियारत को पहुँचा।अगरबत्ती व मोमबत्ती जला कर दूआओं व मुरादों के मांगने का सिलसिला रात भर चला।महिलाओं ने चालीस इमामबाड़ों की ज़ियारत मे रात भर गुज़ारी इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन बख्शी बाज़ार से दसवीं मोहर्रम को प्रातः 7:30 बजे निकलेगा तुरबत का जुलूस दसवीं मोहर्रम का तुरबत का खास जुलूस 9 अगस्त मंगलवार को सुबहा साढ़़े सात बजे बख्शी बाज़ार स्थित इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन से निकलेगा जो दायरा शाह अजमल ,रानीमण्डी ,बच्चा जी धरमशाला ,चडढ़ा रोड ,कोतवाली ,नखास कोहना ,खुलदाबाद ,हिम्मतगंज होते हुए चकिया स्थित शिया करबला पर ले जाकर फूलों व ताज़िया को नम आँखों से सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा। शिया करबला क़ब्रिस्तान मे आमाले आशूरा मौलाना रज़ी हैदर साहब क़िबला की सरपरस्ती मे कराया जाएगा।जुलूस मे अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान नौहा पढ़ते तुरबत जुलूस के साथ साथ चलेंगे।वहीं इमामबाड़ा नक़ी बेग से अन्जुमन हैदरिया की ओर से दुलदुल व अलम का जुलूस निकाला जायगा जो करबला पर पहुँच कर समपन्न होगा।दसवीं को शामे ग़रीबाँ की मजलिस काज़मी लॉज मे सड़कों व गलियों की लाईटों को बन्द कर शाम 7 बजे होगी।मजलिस के बाद जुलूस मे दुलदुल के आगे आगे छोटे छोटे बच्चे हाँथो मे मशाल और खाली कूज़े लेकर हाय सकीना हाय प्यास की सदाएँ बुलन्द करते चलेंगे।उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...