असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज पांचवे दिन प्रीतम नगर में चौपाल लगाई गई जिसमें प्रीतम नगर के रहने वाले लोगों ने भारी संख्या में भाग लेकर मंहगाई के विरूद्घ अपनी बात रक्खी कहा कि भीषण मंहगाई से आने वाले समय में पेट भरना मुश्किल हो जायेगा चौपाल की अध्यक्षता करते हूए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि मंहगाई के कारण आम आदमी परेशान है गरीब मजदूर मंहगाई के बोझ तले दब गया है पर सरकार अपने पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने मे लगी है उसे गरीबों का कोई ख्याल नही है समय आ गया है कि हम मंहगाई के विरूद्घ लड़े।

उक्त अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि एक तरफ सरकार द्धारा लगातार मंहगाई को आम जनता पर थोपा जा रहा है दूसरी ओर नौकरी, रोजगार लगातार कम हो रहे है हमें सरकार की गलत नीतियों को समझना पड़ेगा और इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करना पड़ेगा । चौपाल का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर विनोद दिक्षित ने किया। चौपाल को सर्वश्री अनिल कुशवाहा, सत्या पांडेय, मानस शुक्ला, अनूप सिंह, प्रवीण सिंह भोले, चमन रावत, इरशाद उल्ला, रेयाज अहमद, सुशील तिवारी, अबदुल कलाम आजाद, विनय पाण्डेय, विनोद सिंह, भरत लाल,रिजवाना बेगम, मुनना यादव,दानिश अली गुलशन नेता,सागर भारतीय, राजा राम भारतीय,आदि ने सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें