असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुजैल हाशमी ने कहा है कि बिलकिस बानो के रेप के दोषियों की रिहाई से देश का सिर शर्म से झुक गया है । सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरूवार को गुजरात सरकार से मामले में रिहाई पर सवाल उठाते जवाब दाखिल करने का उन्होंने स्वागत किया है । हाशमी ने हैरानी जताते कहा कि उम्रकैद की सज़ा का सीधा मतलब था कि हत्याओं और सामूहिक दुष्कर्म का अपराध साबित हो गया था । सभी को फांसी होनी चाहिये थी । पर अफसोस का मुकाम है कि दोषियों का रिहाई के साथ स्वागत मालाओं से किया गया । इससे ज्यादा शर्मिदगी और क्या हो सकती है । कहा कि देश तय करे कि बिलकिस बानो महिला है या मुसलमान ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें