असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार । बिलकिस बानो के दोषियों के रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी एंव अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर न्याय अभियान के तहत आज चौथे दिन प्रयागराज के मोहल्ला अटाला में भी हस्ताक्षर अभियान चला ,कार्यक्रम का आयोजक अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष मुस्तकिन कुरेशी, महफुज़ अहमद और जाहिद नेता थे । इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व किया, हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जनता के बिच अरशद अली ने कहा शराब माफिया से जेल जाकर मिलने का समय अखिलेश यादव के पास है लेकिन बिल्किस बानो के लिए बोलने का समय नहीं है। इस मौके छेत्र के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने बिल्किस बानो की न्याय की लडाई में अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के तालिब अहमद,उपाध्यक्ष मुस्तकीन कुरैशी, महफूज अहमद, महासचिव जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, हाजी आफताब कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी, , अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद, , मो अकमल, मो आरिफ हसीन अहमद ,आदि ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें