असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज। निजी समाचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज चौथे दिन चौपाल लगाने का सिलसिला जारी रक्खा पुरा मनोहर दास में लगी आज की चौपाल की अध्यक्षता करते हूए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि आम आदमी इस बात को लेकर भयभीत है और उसे चिंता सता रही है कि उसका इस भीषण मंहगाई में परिवार कैसे चलेगा।आम आदमी मंहगाई की मार से परेशान है सरकार में बैठे लोगो को आम आदमी की परवाह नही है इसी कारण वह लगातार मंहगाई का बोझ आम आदमियों पर लादे जा रहे हैं ।इस भयावाह मंहगाई के खिलाफ आम आदमी को आवाज उठाना पड़ेगा तभी सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने का काम करेगी कांग्रेस पार्टी लगातार मंहगाई के विरूद्घ लड़ने का काम कर रही है और करती रहेगी । अंशुमन ने कहा कि सरकार एक ओर मंहगाई बढ़ा रही हो दूसरी ओर नौकरी, रोजगार कम करती चली जा रही है हर क्षेत्र मे नौकरी, रोजगार कम हुए हैं इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार अपने चहेते पूंजीपतियो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है । चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें