असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज दूसरे दिन मुट्ठीगंज हटिया में महंगाई के विरुद्ध चौपाल लगाई यह चौपाल लगातार तेईस अगस्त तक शहर के विभिन्न वार्डो मे चौपाल लगाई जायेगी लगातार शहर कांग्रेस द्धारा आज मुटठीगंज के हटिया मे लगी चौपाल में वार्ड में वहां के निवासियों का जमावाड़ा लगा रहा रहा आम जनमानस ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी बात चौपाल में बात रखते रखते हुए कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती मंहगाई पर अपनी चिंता जताई महंगाई की वजह से हमें अपने परिवार पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो हमारा परिवार भूख से मरने को मजबूर हो जायगा। चौपाल की अध्यक्षता कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि 8 सालों मेसे लगातार बढ़ती मंहगाई भयावाह रूप धारण करती जा रही है यदि मंहगाई पर काबू नही पाया गया तो देश मे अपराध बढ़ेंगे जिसे फिर रोक पाना मुश्किल होगा क्योकि जब लोगो के बच्चो को भोजन भी नसीब नही होगा तो वह चोरी राहजनी छिनैती करने पर मजबूर हो जायेंगे श्री अंशुमन ने कहा कि सरकार को बढ़ती मंहगाई को रोकना होगा आवश्यक वस्तुओ से जी एस टी हटानी चाहिये ।उक्त अवसर पर बोलते हूए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है सरकार ने रोजमर्रा की चीजों पर भी जो आम आदमी की बेसिक आवश्यकता है उस पर भी जीएसटी लगाकर लगाने से जनमानस की महंगाई ने कमर तोड़ दी है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आटा और दूध कपड़ा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है जिससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर है हम सबको मिलकर महंगाई के विरुद्ध लड़ना होगा।बेरोजगारी का आलम यह है कि लगातार नौकरीया और रोजगार खत्म होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। इस मौके पर आफताब आलम तथा अब्दुल वहीद कुरैशी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस प्रभारी नूरूल कुरैशी ने किया। उक्त अवसर पर अनिल कुशवाहा, अनूप त्रिपाठी, शयाम जी शुक्ला,,अनूप सिंह, रेयाज अहमद, आशा देवी,दिलावर हुसैन, शौकत अली,विशाल सोनकर इरशाद उल्लाह,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद अजमल राजू,हाजी नससू, ,हामिद वारसी, मौलाना कारी हदीस,अबदुल कलाम आजाद ,रिजवाना बेगम,संतोष अग्रहरि,प्रवीण गुपता, आदि ने अपने विचार वयक्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें