असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज पांचवें दिन भी शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में इस्लामिया कॉलेज अटाला से गौरव यात्रा की शुरुआत शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में हूई यह यात्रा शौकत अली मार्ग ,नूर उल्ला रोड होते हुए करैली के रास्ते अकबरपुर पहुंची यात्रा मे अधिक संख्या मे कांग्रेसजन सहित आम लोग भी शामिल रहे यात्रा मे आजादी की खुशी और देशभक्ति एवं देश के प्रति लोगो का प्यार झलक रहा था।यात्रा मे महात्मा गांधी अमर रहें शहीद भगत सिंह अमर रहें, मौलाना आजाद अमर रहें चन्द्र शेखर आजाद अमर रहें अमर शहीदो के नारे लगा रहे थे लोगो के हांथो में राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहा था यात्रा अकबरपुर चौराहा पहुंचीं जहां शहीदो की याद मे सभा आयोजित की गई उक्त अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विभाकर शास्त्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई मे सभी धर्म जाति के लोगो का खून शामिल है हम सबको देश की एकता एवं अखण्डता को कायम करने का संकल्प लेना होगा।कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद हमारे देश का संविधान बना ऐसा संविधान जिसकी प्रशंसा पूरा विश्व करता है हमे इसे बचाकर रखना होगा । यात्रा का संचालन यात्रा प्रभारी मोहम्मद असलम ने किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री उज्जवल शुक्ला ज, बाबा अभय अवस्थी, फुजैल हाशमी, डाक्टर विनोद दिक्षित, रज कुमार शुक्ला, अनूप सिंह, अरशद अली,मोहम्मद शहाब, अनूप त्रिपाठी, मोहम्मद अजमल राजू, जावेद उर्फी,अनील कुशवाहा,परवेज़ सिद्दीकी, अबदुल शकूर, रेयाज अहमद, आसिफ वकार,शिव चन्द कुशवाहा, मोहम्मद आजम,नूरूल कुरैशी, दिलावर हुसैन, मुनना यादव,विनोद सिंह, अबदुल कलाम आजाद, अनिल गुप्ता,मोहम्मद हसीन,कैश उद्दीन तारा,मोहम्मद सईद,मोहम्मद चांद, अरूण पाठक,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें