असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास। फाफामऊ सी.आर.पी.एफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा (हर घर तिरंगा)जागरुकता अभियान की शुरुआत करेली ई- ब्लॉक स्थित डॉ नूर आलम पार्क से बाइक रैली के रूप में करेली के विभिन्न इलाकों में निकाल कर हुई! बाइक रैली 60 फीट रोड से होते हुवे, गौस नगर, सोला मार्केट,पहलवान चौराहा, ईडन गार्डन होते हुवे मीरापुर में योगेश कुंद्रा जी के द्वारा रैली को संबोधित करने बाद समाप्त हुई।तिरंगा बाइक रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और इस दौरान करीब 1000 से ज्यादा तिरंगा वितरण किया गया।डीआईजी.पी श्री प्रभाकर त्रिपाठी ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पंडिला फाफामऊ,डेप्युटी कमाडेंट सुभाष बाजपाई, डेप्युटी कमाडेंट चंद्रभान सिंह और प्रिम रोज संस्था के प्रबंधक फरहान आलम के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव जोश और उत्साह से मनाए जाने के संदर्भ में आम जन मानस को हर घर तिरंगा फैराने के लिए झंडा देकर जागरूक किया गया। डेप्युटी कमाडेंट सुभाष बाजपाई एवं फरहान आलम ने रैली के दौरान लोगो से अपील की के वो आजादी के इस अमृत महोत्सव को हुकूमत के मुताबिक मनाए और अपने घर की छतो पर झंडा फहराएं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें