असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास सी.आर.पी.एफ 93 बटालियन,बी कंपनी शांतिपुरम, ईको कंपनी, मां सरस्वती लाइब्रेरी प्रयागराज एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान का आयोजन शांतिपुरम प्रयागराज में रूद्र प्रयाग इंटर कॉलेज शांतिपुरम के तत्वाधान में रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और झंडो का वितरण बड़ी संख्या में किया गया।श्री कुमार सौरव सेकंड इन कमांड, श्री अजय कुमार सहायक कमान्डेंट सीआरपीएफ 93 बटेलियन, बी कंपनी के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालन संस्था के प्रबंधक श्री फरहान आलम द्वारा किया गया।वही दूसरी ओर आज़ादी का अमृत महोत्सव को जोश और उत्साह से मनाए जाने के संदर्भ में आम जन मानस को हर घर तिरंगा फैराने के लिए झंडा देकर जागरूक श्री कुमार सौरव सेकंड इन कमांड द्वारा किया गया। झंडे का वितरण शांतिपुरम प्रयागराज के आस पास इलाको के तमाम मोहल्लों में घूम घूम पैदल मार्च कर के वितरण किया गया। आम जनमानस में बहुत उत्साह देखने को भी मिला और लोगो ने संकल्प लिया की अबकी बार हर घर तिरंगा।ये अभियान आगामी 15 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख रूप से संस्था की और से अमन कुमार,प्रतीक तिवारी,आदि उपस्थित रहे।वही सीआरपीएफ 93 बटालियन से अन्य कार्मिक भी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें