असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर में निकाली जाएगी गौरव यात्रा इस संबंध में आज शहर कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यात्रा निकाले जाने का मार्ग तय किया गया। यह जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि 9 अगस्त दोपहर बारह बजे से बालसन चौराह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की जाएगी उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा मेडिकल कॉलेज चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नुककड़ सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी 10 जुलाई पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन्स से प्रातः दस बजे से प्रारम्भ होगी जानसेनगंज चौराहा पर नुककड़ सभा उसके बाद अपराह्न एक बज से रेलवे स्टेशन से शालिगकराम जयसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो काटजू रोड होते हुए चौक नीम के पेड़ शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांसुमन अर्पित किया जाएगा। उसके बाद यात्रा मोती महल होते हुए शहरारा बाग सुलाकी चौराहा होते हुए हटिया चौराहा मुटठीगंज पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो जाएगी। 12 अगस्त को दारागंज से प्रातः दस बजे से निराला मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा यह यात्रा कच्ची सड़क बक्शी बांध होते हुए श्रृंगेरी मठ पर समाप्त होगी। तथा इसके बाद करेली के शान पैलेस से दोपहर ढाई बजे यात्रा प्रारंभ होकर मस्तान मार्केट होते हुए गौस नगर सुहाग पैलेस तथा ऐन उद्दीनपुर के रास्ते करामत की चौकी पर यात्रा नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो जाएगी 13 अगस्त को लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज से झूसी से प्रातः दस बजे से यात्रा प्रारंभ होकर कटका रोड त्रिवेणीपुरम कनिहार होते हुए अनवर मार्केट में समाप्त होगी। तथा इसी दिन मनसूर पार्क बक्शी बाजार से दोपहर तीन बजे यात्रा प्रारंभ होकर नुरुल्लाह रोड होते हुए खुल्दाबाद चौराहा होते हुए कर्बला चौहान चौराहा पर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो जाएगी 14 अगस्त को औद्योगिक संस्थान नैनी से दोपहर बारह बजे से यात्रा प्रारंभ होगी जो गंगा स्वीट हाउस पीएसी कॉलोनी होते हुए गंगापुरम चौराहा पर नुककड़ सभा होगी उसके बाद इसी दिन अटाला के इस्लामिया कालेज चौराहे से सांयकाल पांच बजे से यात्रा प्रारंभ होगी जो शौकत अली मार्ग होते हुए नुरुल्लाह रोड अस्करी मार्केट होते हुए अकबरपुर चौराहे पर नुक्कड़ सभा में बदल जाएगी 15 अगस्त को चंद्रशेखर पार्क कंपनी बाग से प्रातः दस बजे से यात्रा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ की जाएगी यह यात्रा हिंदू हॉस्टल चौराहा होते हुए मनमोहन पार्क नेतराम चौराहा कटरा कर्नलगंज होते हुए स्वराज भवन आनंद भवन पर समाप्त होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें