असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आहावान पर स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन जी और अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगुवाई में मस्तान मार्केट करेली से गौरव यात्रा का आगाज हुआ जो मुन्ना मस्जिद से सुहाग पैलेस होते हुए करामत की चौकी पर जाकर समापन हुआ।
इस मौके पर प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने कहा कि गौरव यात्रा आजादी के शहीदों को याद करते हुए कहा उनकी कुर्बानी देश कभी भूल नहीं सकता वही अरशद अली ने कहा गौरव यात्रा के माध्यम से नौजवानों को आज़ादी के शहीदों की दिए हुए योगदान और उनकी कुर्बानी के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन, फुजेल हाशमी, तस्लीम उद्दीन, अरशद अली, मो असलम, परवेज सिद्दिकी, नफीस अनवर, भोला सिंह, अनूप सिंह, अंजूम नाज,रिजवाना, जाकिर हुसैन, जोती खेड़ा ,नाज खान, दरक्षा कुरैशी, महफूज़ अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, मो हसीन, साबिर फरीदी, नफीस कुरैशी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, आफताब आलम, आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें