असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास। प्रेस कांफ्रेस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि एक हफ़्ते तक चलने वाले इस अभियान में महिला कॉलेजों और मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान, फेसबुक लाईव, जन सम्पर्क और कैंडल मार्च आयोजित होगा।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य तस्लीम उद्दीन ने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है जबकि सपा और बसपा जैसी पार्टियां बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक जारी नहीं करतीं। जिससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष आफताब कुरेशी, मुस्तकीन कुरैशी, महासचिव जाकिर हुसैन, जोती खेड़ा, महफुज अहमह, तालिब अहमद, अरमान कुरैशी जाहिद नेता, आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें