असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,शकील खान। NHRCCB की प्रयागराज टीम को प्रदेश की सर्वश्रेष्ट्र ज़िले कि टीम का अवार्ड मिला जिसका श्रेय ज़िला अध्यक्ष खालिद समदानी को जाता है जिन्होंने अपनी टीम को लेकर प्रयागराज ज़िले में पिछले 2 वर्षो में अनेको उत्कृष्ट कार्य किये एंव सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देश में प्रयागराज ज़िले का नाम गौरान्वित किया ! साथ ही साथ प्रयागराज के संभाग (3 ज़िले ) की टीम का अवार्ड संभाग अध्यक्ष (महिला विंग)
साहिबा खान को उनके उत्कृष्ट कार्य महिलाओं के सबसे ज़्यादा मामले को हल करने के लिए दिया गया !
दिल्ली 30 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय अधिवेशन में NRCCBकी प्रयागराज इकाई को समाज सेवा के क्षेत्र मेंउत्कृष्ट कार्य करने हेतु अशोका होटल चाणक्यपुरी में NHRCCB दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में प्रयागराज इकाई को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मौके पर मौजूद (स्टेट वाइस प्रेसिडेंट )फैजान रजा, (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) खालिद समदानी, फिरोज हैदर (यूपी लीगल एडवाइजर), साहिबा खान (तीन शहर )(मंडल अध्यक्ष), शिवम सिंह (लीगल एडवाइजर), डॉक्टर जैद उल्लाह (डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर), डॉक्टर अंकित सोनी (सामाजिक कार्यकर्ता), मुशीर उल्लाह (सामाजिक कार्यकर्ता), मोहम्मद मिराज (ब्लाक अध्यक्ष ), अभिषेक गुप्ता( यूपी मीडिया ऑफिसर), पूनम चौरसिया डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर (वूमेन विंग) डॉक्टर शमशाद अहमद इत्यादि उपस्थित थे। हम सभी NHRCCB प्रयागराज टीम की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह जी और संदीप सर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन अधिवेशन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें