असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास । कांग्रेस ने एक झूठी , असभ्य और अनपढ़ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गुरूवार की हरकत जिसने संसद में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी को घेर कर अपशब्द और धक्का मुक्की को उकसाया की व्यापक निंदा करते हुए कहा कि यह उनके घटिया और गिरे हुए व्यक्तितव का उदाहरण है । घटना को लेकर कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी , परवेज़ सिद्दीकी एवं अरशद अली आदि ने आलोचना करते कहा कि कांग्रेस द्वारा बेटी के बार का खुलासा से बौखलाई स्मृति की अगर परवरिश अच्छी होती तो न तो बेटी को बार खुलवाती न ही आसरा देने वाली का घर बर्बाद करती । आरोप लगाया कि भारतीय संसद गोवा का रेस्तरां नहीं है जहां आपकी 18 साल की बेटी मृत व्यक्ति के नाम लाइसेंस ले देश के युवाओं को अवैध शराब और गाय का मांस परोस रही है । कहा कि पूर्व में शरण देने वाली मोना ईरानी के साथ किया गया विश्वासघात यह प्रमाणित करता है कि दूसरों का सम्मान वही कर सकता है जिसने जीवन में कभी सम्मान पाया हो । स्मृति और सम्मान दो विरोधाभासी शब्द हैं । कहा कि स्मृति को शर्म आनी चाहिए जो सोनिया जी की पैर की धूल भी नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें