शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

स्मृति ईरानी का मंत्री बने रहना देश के साथ खिलवाड़ है- कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, दबीर अब्बास । कांग्रेस ने  एक झूठी , असभ्य और अनपढ़ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गुरूवार की हरकत जिसने संसद में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी को घेर कर अपशब्द और धक्का मुक्की को उकसाया की व्यापक  निंदा करते हुए कहा कि  यह उनके घटिया और गिरे हुए व्यक्तितव का उदाहरण है । घटना को लेकर कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी , परवेज़ सिद्दीकी एवं अरशद अली आदि ने आलोचना करते कहा कि कांग्रेस द्वारा बेटी के बार का खुलासा से बौखलाई स्मृति की अगर परवरिश अच्छी होती तो न तो बेटी को बार खुलवाती न ही आसरा देने वाली का घर बर्बाद करती । आरोप लगाया कि  भारतीय संसद गोवा का रेस्तरां नहीं है जहां आपकी 18 साल की बेटी मृत व्यक्ति के नाम लाइसेंस ले देश के युवाओं को अवैध     शराब और गाय का मांस परोस रही है । कहा कि पूर्व में शरण देने वाली मोना ईरानी के साथ किया गया विश्वासघात यह प्रमाणित करता है कि दूसरों का सम्मान वही कर सकता है जिसने जीवन में कभी सम्मान पाया हो । स्मृति और सम्मान दो विरोधाभासी शब्द हैं । कहा कि स्मृति को शर्म आनी चाहिए जो सोनिया जी की पैर की धूल भी नहीं है ।

उससे सभ्यता , शिष्टता , शालीनता तथा मर्यादा की उम्मीद बेकार है । यह भी जोड़ा कि अवैध बार चलाने के बाद भी स्मृति ईरानी का महिला बाल कल्याण मंत्री बने रहना देश के साथ खिलवाड़ है, गद्दारी है । इन नेताओं ने आगे कहा कि राष्ट्र के लिए शहीद भारत रत्न राजीव गांधी की विधवा सोनिया गाँधी ने दो बार प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद को ठुकरा दिया जिस पर आज बैठे पीएम देश की जनता पर अत्याचार कर रहे हैं ।  महामहिम द्रोपदी मुर्मू को  राष्ट्रपति संबोधित न कर भूलवश राष्ट्रपत्नी कहने पर अधीर रंजन चौधरी पर महिलाओं के कथित अपमान को लेकर हाय तौबा मचाने वाली स्मृति ईरानी को  महिला अपमान की याद दिलाते इन नेताओं ने आगे कहा कि चौधरी ने तो राष्ट्रपति से गलती की माफ़ी मांग ली किंतु पूर्व में  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोनिया गाँधी को जर्सी गाय , 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड और कांग्रेस की विधवा जैसी घोर अमर्यादित टिप्पणियों पर वे कब माफी मांगेंगे, यह स्पष्ट करें  । बताया कि  भाजपा के चाल , चरित्र और चेहरे के बारे में सारा देश जानता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...