शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सहारनपुर पुलिस उत्पीड़न की न्यायिक जांच की मांग की

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार ।  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सहारनपुर पुलिस उत्पीडन के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन भेजा । इसी क्रम में अल्पसंख्यक इलाहाबाद ने नगर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में महामहिम राज्यपाल जी को वाया उपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अरशद अली ने बताया कि  15 जून 2022 को सहारनपुर शहर कोतवाली में 8 मुस्लिम युवकों के बर्बर पुलिस पिटाई का वीडियो वाइरल हुआ था। जिसकी चौतरफा निंदा हुई थी। यहाँ तक कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी अगुवाई में 17 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से भी मुलाक़ात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लुकुर और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह समेत कई ज़िम्मेदार लोगों ने इसे पुलिस की छवि बिगाड़ने वाली घटना बताया था। बावजूद इसके सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर और एसपी राजेश कुमार इस तथ्य को झुठलाते रहे कि यह वीडियो सहारनपुर का है। लेकिन बाद में जब यह साबित हो गया कि वीडियो सहारनपुर का ही है तो पीड़ितों को झूठे मामलों में जेल भेज दिया गया। 22 दिनों बाद 4 जुलाई को सभी लोगों को अदालत ने रिहा कर दिया अरशद ने बताया क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ किसी अपराध का सुबूत नहीं दे पायी। अरशद ने कहा पूरा प्रकरण राज्य पुलिस के घोर आपराधिक और गैरकानूनी कार्य शैली का उदाहरण है। अतः पुलिस के इक़बाल के पुनर्बहाली के लिए हम निम्न मांगें करते हैं :-

1- सहारनपुर कोतवाली में पिटाई की घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उचित धाराओं में जेल भेजा जाए। 

2- ऐसे आपराधिक कृत्य को छुपाने अथवा नकारने का प्रयास कर दोषी पुलिसकर्मियों का बचाव करने व अपनी विभागीय ज़िम्मेदारी का निर्वहन न करने वाले एसएसपी आकाश तोमर और एसपी राजेश कुमार को तत्काल निलंबित किया जाए। 

3- पूरे मामले की न्यायिक जाँच कराई जाए। 

4- पुलिस उत्पीड़न के शिकार सभी 8 निर्दोषों को 20 - 20 लाख रूपये बतौर मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष अ: वि: अरशद अली, शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्दिकी, कमाल अली, महफूज अहमद, मो०हारिश अधिवक्ता, कार्तिकृय प्रिपथी अधिवक्ता, सरजफराज अहमद अधिवक्ता, मो शाहिद अधिवक्ता, विरेंद शोनकर अधिवक्ता, मो बादशाह अधिवक्ता, अरविन्द यादव अधिवक्ता, अरिरार कुमार, कोनैन सरदार, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, गुलाम वारिस, मुस्तकीन कुरैशी, मो आरिफ आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...