असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज दबीर अब्बास । राज्यसभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने राज अंध विद्यालय के दृष्टिहीन बच्चों एवं बिंद्रा प्रसाद आश्रम के अनाथ बच्चोंके बीच मनाया । अपराह्न पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, देवी पांडेय, अजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप द्विवेदी, केशव पासी आदि ने इन बच्चों को उपहार बांट तिवारी के दीर्घायु की कामना की । कहा कि वे 1980 से अब तक के 42 वर्षो के लंबे समय तक के विधानसभा और राज्यसभा के सभी चुनाव जीतने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय और सशक्त हस्तियों में शुमार नेता हैं । जिनकी विलक्षण प्रतिभा और कूटनीति को पार्टी नेतृत्व ने परख उचित सम्मान दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें