गुरुवार, 7 जुलाई 2022

भाजपा स्नेह यात्रा न कर रोजगार, महंगाई और किसान यात्रा करे - अनिल शास्त्री

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,निजी समाचार । पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा  अनिल शास्त्री ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को स्नेह यात्रा की जगह रोजगार, महंगाई और किसान यात्रा आयोजित करने की सलाह दी है । दो दिवसीय दौरे पर यहाँ पहुँचे शास्त्री ने कांग्रेसजनों से भेंट के दौरान कहा कि राहुल गाँधी की छवि को धक्का पहुँचाने को लेकर पहले ईडी फिर फेक वीडियो की नफ़रती सोच की लोग सर्वत्र     निंदा कर रहे हैं । हालांकि उन्होंने कहा कि फेक न्यूज का लंबे अरसे तक असर रहता है । मोदी के आलू से सोना वाले बयान को आज भी राहुल से जोड़ा जाता है । कहा कि दुषप्रचार और झूठ ही आरएसएस और भाजपा की नींव है । अग्निपथ योजना को राष्ट्र की गरिमा का उल्लंघन बताते शास्त्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की चार वर्षों की नियुक्ति देश के भविष्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है । सरकार को इसे वापस लेना ही होगा ।
आरोप लगाया  कि सरकार का राष्ट्रीय एकता , सदभाव और संस्थाओं को नष्ट करने का एजेंडा तेजी से जारी है । यह भी जोड़ा कि कांग्रेस देश में व्याप्त राजनीतिक निरंकुशता के खिलाफ़ करोड़ों देशवासियों की आशाओं तथा जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग और जागरूक है । बाद में वे मांडा स्थित शास्त्री पोलीटेक्नीक में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की अगले माह प्रतिमा अनावरण की तैयारी बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए ।     शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, अशोक सिंह, हरिकेश त्रिपाठी,  अजय श्रीवास्तव , अजय मिश्रा, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, भोले सिंह, अनिल श्रीवास्तव , जावेद उर्फी, इंद्रेश मिश्रा , अरूण चौरसिया, केशव पासी, कामेश्वर सोनकर आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...