असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कमाल अली ने नगर निगम को चेताया है कि नाले ऊपर बने मकानों की वजह से थोड़ी देर की बरसात पर मोहोला तालाब में तबलिक हो जाता है कमाल ने बताया राजापुर ऊँचवागढ़ी 160 वर्ष पुराना नाला ये नाला कई एरिया से जुड़ा हुआ है कटरा , ब्लडबैंक , पुलिस लाइन , ट्राफिक लाइन , एवं सिविल लाइन, का पानी इसी राजापुर नाले से होते हुए बेली गांव, कछार की ओर जाता है। वक्त के साथ साथ इस क्षेत्र मे हजारों मकान बने और अबादी भी बढ़ी रिहायशी घनी अबादी होने के कारण सीधा नाला कई जगह से घुमाव दार हो गया नाले के अगल-बगल बने मकानों ने नाले को नाली का रूप दे दिया कुछ जगह पर नाले के ऊपर ही मकान बना दिया गया इतने बड़े एरिये का पानी इस नाले से नही निकल पा रहा थोड़ी सी बारिश मे जल भराव के कारण लोगों के घरों मे ग॔दा बदबूदार पानी भर जाता है लोग बीमार हो रहे मच्छरों का आतंक है नाले के इर्द-गिर्द बसे लोगों को डेंगू का खौफ भी सता रहा है आगे कमाल अली ने कहा साल मे एक बार नाले की सफाई केवल दिखाने के लिए होती है नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने दस दिन पहले नाले की सफाई के दौरान मैला कचरा निकाल कर राजापुर पुलिया पर रखकर चले गये दो दिन की बारिश मे कचरा मलवा बहकर पूरी गली मे फैला है गली मे चलना दूभर है सुबह बच्चों को स्कूल जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी कृप्या ध्यान दें । स्वच्छ भारत अभियान का मजाक न बनाए । अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके लिए बड़ा आन्दोलन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें