मंगलवार, 12 जुलाई 2022

दृष्टिहीन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु किरन वेलफेयर फाउंडेशन सभी प्रयास कर रहा है

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, दबीर अब्बास। किरन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष किरन शुक्ला ने कहा कि दृष्टिहीन एवं मूक बधिर बच्चे भी देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । वे समाज के उपेक्षित वर्ग का हिस्सा नही । फाउंडेशन के द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर सिविल लाइंस स्थित राज अंध  विद्यालय प्रांगण में अपराह्न आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु फाउंडेशन सभी प्रयास कर रहा है । बेल पद्धति की चर्चा करते श्रीमती शुक्ला ने कहा कि देश की पहली नेत्रहीन  आईएस प्रांजल पाटिल ने यूपीएससी प्रतियोगिता प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर अपने वर्ग का मान बढ़ाया । यह गौरव की बात है । संस्था द्वारा अंध विद्यालय के बच्चों मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त पुरस्कार भी वितरित किये गये । फाउंडेशन की सदस्य किरन वर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत करते धन्यवाद दिया । मधु तिवारी , कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य हरिकेश त्रिपाठी , किशोर वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...