मंगलवार, 19 जुलाई 2022

सिंगरौली जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास | मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल की शानदार जीत की खुशी में प्रयागराज के वरिष्ठ आप सदस्य कादिर भाई के नेतृत्त्व में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया | इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कादिर भाई ने कहा कि रानी अग्रवाल की जीत हर कार्यकर्ता की जीत है , यह जीत एक मजबूत संगठन एवं आपसी एकजुटता का परिचायक है| आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ0जावेद अहमद ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश एवं देश के हालात ठीक नहीं हैं , सभी जगह संविधान एवं लोकतंत्र का हनन हो रहा है इसे बचाने के लिये हर प्रदेश एवं देश में आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है | डॉ0 रामलखन चौरसिया एवं मोहम्मद अकबर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल एवं पार्टी की नीतियों को आमजनमानस स्वीकार कर चुका है और व्यवस्था बदलाव का दौर जारी है|

,उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निगम चुनावों में भी आप का परचम लहराएगा | आप महिला जिलामहासचिव आलमआरा सिद्दीकी एवं अभिलाषा गौतम ने कहा कि रानी अग्रवाल की जीत से महिलाओं को आगे आकर स्वच्छ राजनीति करने की प्रेरणा मिलेगी |ज्योति प्रकाश चौबे एवं अधिवक्ता मोहम्मद जैद ने कहा कि हमें मजबूत संगठन का निर्माण कर आप की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है| आप यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव एवं मोहम्मद अब्बासी ने कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी की नीतियों एवं पार्टी संविधान के अनुरूप संगठन का निर्माण कर जनहित के कार्यों में लगे रहना है| आज के सफल कार्यक्रम के लिये जिला जिलाध्यक्ष प्रयागराज डॉ0अलताफ अहमद एवं रविन्द्र श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित साथियों के प्रति आभार प्रकट किया |कार्यक्रम में शामिल लोगों में प्रशान्त श्रीवास्तव , हारून भाई , राहुल सिंह पटेल ,सुनैना , रंजीत सिंह ,अमित कुशवाहा ,दीपक गांगुली , सौरभ सिंह ,देवानंद , सुधांशू आदि लोग उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...