असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने मोदी सरकार द्वारा संस्थाओं के बेजा इस्तेमाल के जरिए गांधी परिवार और विपक्ष को कुचलने को लोकतंत्र विरोधी बताया है । ईडी द्वारा सोनिया गांधी से हेराल्ड मामले दूसरे दिन पूछताछ पर उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देश में भ्रम फैलाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा। राहुल गांधी और देश भर से लाखों कांग्रेसजनों की इस दौरान गिरफ्तारी की वार्ष्णेय ने निंदा की है । सभी की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई को केंद्र सरकार , कारपोरेटस और भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार नहीं दिखाई पड़ते ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें