असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने अल्पसंख्यक सहयोगीयों के साथ दारागंज में दशाश्वमेध घाट पर सर्वप्रथम प्रणाम कर माथे पर तिलक लगवाया तत्पश्चात गंगा जल भर काशी के लिए निकले कांवरियों के जत्थे पर पुष्पवर्षा व माथे पर तिलक लगाकर भव्य श्रृंगार कर आशीर्वाद प्राप्त कियाl वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों के उमड़े जत्थे को संबोधित करते हुए कहा कि आप भक्तों को बोल बम के साथ एक स्लोगन का उच्चारण और करते जाना है हर व्यक्ति को एक वृक्ष (पेड़- पौधे )लगाना जरूरी है का संदेश भी देते रहिएगा जिससे आने वाली पीढ़ी भी स्वास्थ्य वायुमंडल में सांस लेकर सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सके l

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब बहुत भाग्यशाली है जो भक्ति के रंग में लगे हुए हैं सत्संग,नाम जपना यह सब अच्छे कर्मों से ही प्राप्त होता है उन्होंने आगे कहा कि भक्तों यात्रा बहुत ही शांतिप्रिय ढंग से उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के तरीके से पूर्ण करनी हैं जिससे अन्य धर्मा के बीच समाज में अच्छा संदेश जाएl कांवरियों की सेवा में एजाजुद्दीन प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा,रेहाना खातून मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका, ऋषिकेश प्रजापति (सोशल मीडिया प्रभारी)मो इसरार,अकरम सिद्दीकी,कमर बानो, अरविंद मसीही,कुसुम लता जैन,इश्तियाक अहमद,हरमंजीत सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम राष्ट्रभक्त कांवरियों के जत्थे के कार्य सेवा में तत्परता से लगे हुए हैंl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें