असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज दबीर अब्बास। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सिविल लाइंस के धरना स्थल पर लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को केंद्र सरकार के इशारे पे ईडी द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में कांग्रेस जनों ने धरना दिया। जिसका नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार ईडी तथा अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के उद्देश्य ईडी तथा अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है जो लोकतंत्र के लिए घातक है केंद्र सरकार को अपने रवैए में सुधार लाना पड़ेगा तथा सरकारी संस्थाओं को का दुरुपयोग बंद करना पड़ेग।
उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा परेशान किया जाना यह बताता है की भाजपा सरकार ईडी तथा अन्य संस्थाओं का डर दिखाकर काग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है जिससे कांग्रेस पार्टी भीषण महंगाई, बेरोजगारी गिरते हुए रुपए धरातल में जा रही जी डी पी तथा अन्य मुद्दों को न उठा सके इसका साफ मतलब है की भाजपा सरकार अपनी कमियों को छुपाना चाहती है और विपक्षी दलों की आवाज को दबाना चाहती है कांग्रेस इसको कदापि बर्दाश्त करने वाली नहीं है न ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों का समर्थन करने वाली है कांग्रेस आगे भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा सुरेश यादव, मोहम्मद असलम, संजय तिवारी, मुकुंद तिवारी,मोहम्मद शहाब, सुभाष पांडे, रचना पांडे, अनूप सिंह, इशरत अली, मोहम्मद इरफान,भोले सिंह, अनिल कुशवाहा, राजकुमार शुक्ला, संजय सिंह,अजेंद्र गौड़, मोहम्मद अजमल राजू, विनय पांडे, आशीष पाण्डेय, रेयाज अहमद,दिलावर हुसैन, नूरूल कुरैशी, मोहम्मद जावेद, शादाब अहमद, नीरज पाल,अब्दुल कलाम, भरत लाल,अब्दुल शकूर, इरशाद उल्ला, आशा देवी,सनी पासी ,टिललू कनौजिया ,अलतमश खान,मोहम्मद दानिश ,रिजवाना बेगम,विवेक पाण्डे, नसीम हाशमी,कामेश्वर सोनकर,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें