असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने जंक्शन-स्टेशन स्थित करामत अली उर्फ लाइन शाह बाबा के उर्स मुबारक का संदेश भेजा है । दरगाह के मुतवल्ली नसीमुद्दीन अंसारी के नाम भेजे संदेश- पत्र में उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले पवित्र उर्स में शामिल होने देश-विदेश से आये ज़ायरीनो को मुबारकबाद और सलामती की दुआ की । अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भी लखनऊ से चादर भेज भाई-चारा बरकरार रखने का पैगाम दिया । प्रियंका का पत्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी , अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली और शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से मुतवल्ली को सौंपा ।
कमाल अली, महफ़ूज़ अहमद, मो.अकमल, अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद , जाहिद नेता, मुस्ताक कुरैशी सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें