असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी एवं परवेज़ सिद्दीकी ने आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से ईडी द्वारा तीन घंटे रोक कर पूछताछ के बजाय यह कहना कि हमारे पास कोई सवाल नहीं आप जा सकती हैं , को सरकार के इशारे पर अन्याय बताया है । इन नेताओं ने कहा कि केंद्र द्वारा ईडी के दुरुपयोग के जरिए अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए । हर सवाल का 8-9 बजे रात्रि तक जवाब के लिए तैयार पोस्ट कोविड मरीज सोनिया जी के दृढ़ इरादों और उनके धैर्य की प्रशंसा की । कहा कि देश यह समझ चुका है कि गांधी परिवार और विपक्ष की आवाज को संस्थाओं से दबाने का काम हो रहा है , जो एक चिंता का विषय है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें