रविवार, 17 जुलाई 2022

स्वच्छ सरोवर , स्वच्छ नदी , स्वच्छ वातावरण , स्वच्छ राजनीति , स्वच्छ विचारधारा आदि सकारात्मक कार्यों एवं लक्ष्यों को अपनी तिरंगा शाखा के माध्यम से प्राप्त करने का लक्ष्य आम आदमी पार्टी ने रखा है

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास |   उत्तर प्रदेश आप प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशन में हर रविवार को पूरे प्रदेश के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा शाखा लगाई जा रही है |इस तिरंगा शाखा का उद्देश्य बहुत व्यापक है जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को नमन करके बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर , अमर शहीद सरदार भगत सिंह जैसे वीर सपूत महापुरुषों को याद करना , उन्हें नमन करना ,उनके विचारों एवं कार्यों को आत्मसात करना , समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना , संवैधानिक मान्यताओं की रक्षा करना , लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना , गलत के खिलाफ आवाज उठाना , सामाजिक कुरीतियों को दूर करना ,पर्यावरण को स्वच्छ रखना आदि है | इसी कड़ी में आज तीसरे रविवार को आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल की अगुवाई एवं आज के शाखा प्रमुख कादिर भाई के नेतृत्त्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के साथ संगमनोज प्रयागराज में तिरंगा शाखा लगाई गई | हमारी पहचान तिरंगा निशान एवं भारत का संविधान इस सूत्रवाक्य का पालन करते हुये जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद एवं अन्य साथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करने के बाद बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया जिसका पालन करने हेतु सभी उपस्थित लोगों ने शपथ लिया| इसके बाद सभी लोग संगम किनारे फैली गंदगी एवं कूड़े को साफ किये और लोगों को सन्देश देने का काम किये कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्त्व है |


गंगा , यमुना सहित सभी नदियों को स्वच्छ रखने हेतु हमें जल में मालाफूल , पालीथीन एवं कूड़ा करकट आदि डालने से बचना चाहिए |स्वच्छता अभियान के इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य कादिर भाई ने कहा कि हर प्रकार की गंदगी से हमें बचना है और दूसरों को भी बचाना है , प्रदेश एवं देश की सबसे बड़ी गन्दगी भ्रष्टाचार है जिस पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी ने करारा प्रहार किया है और आगे भी करते रहेंगे , हम सभी को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है| आज की तिरंगा शाखा में कई पुरुष व महिलाएं शामिल रहीं जिनमें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव , जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल , महानगर महासचिव निखिल भारतीया , दोनों महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह एवं पल्लवी मालवीया ,रविन्द्र श्रीवास्तव , आर आर मिश्रा , अंजनी मिश्रा , कादिर भाई ,आलोक श्रीवास्तव , अबू तालिब ,आप यूथ अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ,मोहम्मद जैद , ज्योति प्रकाश चौबे , डॉ0 रामलखन चौरसिया , प्रशान्त श्रीवास्तव , अभिलाषा गौतम , रेखा , चित्रा , राहुल सिंह पटेल , सौरभ सिंह ,वीरेंद्र कुशवाहा , आदर्श कुशवाहा , अक्षय यादव , सोनू , अजय कुमार , देव , गुलशन आदि लोग उपस्थित रहे| जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और आगे भी तिरंगा शाखा को अनवरत जारी रखने का संदेश दिया |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...