असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास | उत्तर प्रदेश आप प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशन में हर रविवार को पूरे प्रदेश के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा शाखा लगाई जा रही है |इस तिरंगा शाखा का उद्देश्य बहुत व्यापक है जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को नमन करके बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर , अमर शहीद सरदार भगत सिंह जैसे वीर सपूत महापुरुषों को याद करना , उन्हें नमन करना ,उनके विचारों एवं कार्यों को आत्मसात करना , समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना , संवैधानिक मान्यताओं की रक्षा करना , लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना , गलत के खिलाफ आवाज उठाना , सामाजिक कुरीतियों को दूर करना ,पर्यावरण को स्वच्छ रखना आदि है | इसी कड़ी में आज तीसरे रविवार को आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल की अगुवाई एवं आज के शाखा प्रमुख कादिर भाई के नेतृत्त्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के साथ संगमनोज प्रयागराज में तिरंगा शाखा लगाई गई | हमारी पहचान तिरंगा निशान एवं भारत का संविधान इस सूत्रवाक्य का पालन करते हुये जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद एवं अन्य साथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करने के बाद बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया जिसका पालन करने हेतु सभी उपस्थित लोगों ने शपथ लिया| इसके बाद सभी लोग संगम किनारे फैली गंदगी एवं कूड़े को साफ किये और लोगों को सन्देश देने का काम किये कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्त्व है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें