असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास। जिला कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशरफ अली बब्बू की सास का देहान्त हो गया उनकी नमाज़ जनाजा उनके पैतृक गांव मूरतगंज के रूही गांव मे अदा की गई तथा गांव के कब्रिस्तान में ही सुपुर्दे खाक किया गया।इस मौके पर जनाजे में शामिल लोगों ने उनकी मगफिरत की दुआ की।सर्वश्री मोहम्मद असलम, मोहम्मद अजमल राजू, रेयाज अहमद, अशोक सोनी,दिलावर हुसैन, मोहम्मद अफसर,मोहम्मद इमरान, आसिफ वकार,गिरेंदर द्विवेदी, नूरूल कुरैशी, मोहम्मद नौशाद, भरत लाल,मोहम्मद अहमद,आदि ने बब्बू की सास को मगफिरत की दुआ करते हूये शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सब्रे जमील अता करने की दुआ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें