रविवार, 10 जुलाई 2022

उरा विरोध प्रदर्शन कियात्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वा

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार |  इस समय उत्तर प्रदेश एवं पूरा देश मंहगाई से परेशान है , लोगों का जीवनयापन कठिन हो गया है| लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं , कुछ वर्ष पहले सब्सिडी देने का बहाना करके एकाएक दूने से अधिक गैस के दाम बढ़ाये गये बाद में सब्सिडी बन्द हो गई , अब लगभग हर माह गैस का दाम मनमाने ढंग से सरकार बढ़ाती जा रही है ,इस सरकार के पास महंगाई को कम करने की कोई योजना नहीं है । मंहगाई की समस्या से त्रस्त आम आदमी की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने और इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने की मांग करते हुए आज पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया | इसी क्रम में आप प्रयागराज जिलाध्यक्ष डॉ अलताफ अहमद एवं महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह के नेतृत्त्व में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया | पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में खाली गैस सिलेंडर को चिमटा एवं करछुल से बजाकर विरोध जताया और सरकार से मांग किया कि गैस के दाम कम किये जायँ जिससे आम आदमी दो वक्त की रोटी खा सके | डॉ अलताफ अहमद ने कहा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार मंगाई रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है  ।   पूनम सिंह ने प्रयागराज की जनता से अपील किया कि व्यवस्था बदलाव हेतु सभी लोग आप की मुहिम का हिस्सा बनें | आज के विरोध प्रदर्शन में आप जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल , जिला कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र श्रीवास्तव , आप महिला जिलामहासचिव आलमआरा सिद्दीकी , सुनीता केसरवानी , जिला महिला मीडिया प्रभारी अंजलि यादव ,आप महिला जिला कोषाध्यक्ष सुनीता वर्मा , राहत , रिजवाना आदि ने भाग लिया |    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...