असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष महफूज अहमद के छोटे भाई मसूद अहमद चाँद के आकस्मिक निधन पर दुख वयक्त किया है । शोक पत्र में उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें पीड़ा को सहन करने का अहसास है ।
श्रीमती गांधी द्वारा भेंजे शोक पत्र को राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी एवं किशोर वार्ष्णेय ने अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली की मौजूदगी में अपराह्न घर जाकर सुपुर्द किया । प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भी गहरा शोक जताया है । परवेज़ सिद्दीकी , नफ़ीस अनवर , कमाल अली, शमसुल हसन , जाहिद नेता , मुख्तार अहमद , मुनताज अहमद , मुस्तकीन कुरैशी, अरमान कुरैशी, मो.आरिफ आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें