रविवार, 31 जुलाई 2022

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 9 अगस्त से कांग्रेस की पदयात्रा- अनुग्रह

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार  । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आजादी की 75 वर्षगांठ के मौके पर बढ़ती महंगाई और भीषण बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस 09 से 15 अगस्त तक प्रदेश व्यापी पदयात्रा निकालेगी । शहर कांग्रेस कमेटी की सायं पार्टी कार्यालय में शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी व दमनकारी नीतियों ने जनता की कमर तोड़ दी है । अहंकार में डूबी सरकार से किसान , महिलायें,  युवा, छात्र, व्यापारी, कर्मचारी सभी परेशान हैं । स्वतंत्र भारत में पहली बार अनाज, दूध, दही, पनीर जैसी चीजों पर टैक्स लगा कर सरकार दो उद्योगपतियों की जेबें भर रही है । प्रभारी महासचिव राघेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि  प्रत्येक लोकसभा के अलावा  शहर की तीनों विधानसभाओं के सभी ब्लाकों तथा वार्डों से पदयात्रा गुजरेगी तथा कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत करायेंगी । हर क्षेत्र के प्रभारी भी बनाये गये हैं । प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, फुज़ैल हाशमी, प्रदीप द्विवेदी, मो.असलम, नयन कुशवाहा, परवेज़ सिद्दीकी,राकेश श्रीवास्तव, इशरत चाँद, राहुल मिश्रा, अक्षय यादव, जावेद उर्फी,  अंजुम नाज़,  विनय पांडेय,  निशांत रस्तोगी,  रचना पांडेय, अनिल कुशवाहा, संदीप सोनकर , गुलाब यादव समेत दर्जनों मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...