असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने आज सिविल लाइन्स धरना स्थल पर दिया धरना। अग्निपथ योजना वापस लो ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाओ आदि नारों से गूंजता रहा धरना स्थल।उक्त अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना का मतलब ही होता है कि आग पर चलने की योजना उनहोंने कहा कि सरकार अब युवाओं को नौकरी ही नही देना चाहती यही कारण है कि देश की सम्पत्ति को लगातार बेचा जा रहा है सरकार सेना को भी ठेकेदारी प्रथा की ओर ले जा रही है जो सेना के साथ खिलवाड़ करना है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । धरने का नेतृत्व कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहि कि भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू करने की नीति से देश के करोड़ों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा ।

सरकार द्वारा यह योजना युवाओं से बिना परामर्श तथा बिना संवाद लागू कर उनके मनोबल को गिराने के इस अलोकतांत्रिक प्रयास का कांग्रेस और भारत की जनता विरोध करती है । एक ओर रक्षा मंत्रालय विगत तीन वर्षों से सेना के रिक्त तीन लाख पचास हजार नियमित पदों की भर्ती जानबूझकर नहीं निकाल रही जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, अनेकों युवाओं ने ओवरऐज होने के कारण आत्महत्या कर ली और अनेक भुखमरी एवं बेरोजगारी के शिकार हो गये । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया है ।श्री अंशुमन ने कहा कि चार साल की नौकरी के उपरांत बाईस वर्ष की उम्र में युवाओं के रिटायर होने की सरकार की मंशा का हम विरोध करते हैं और धरने के माध्यम से अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने की मांग केंद्र सरकार से करते हैं।अग्निपथ योजना वापस लेने के लिये कांग्रेसजनों ने ए सी एम को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया। संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मदअसलम ने किया।उक्त अवसर पर सर्वश्री मुकुद तिवारी, फुजैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी, मोहम्मद असलम, अनिल कुशवाहा, प्रवीण सिंह भोले,राज कुमार शुक्ला सै.मोहम्मद, शहाब,,अनूपसिंह,नयनकुशवाहा,अंजुमनाज,राकेशश्रीवास्तव, रचना पाण्डेय, इशरत अली चांद,इरशाद उल्लाह, परवेज़ सिद्दीकी, जितेन्द्र राय, शादाबअहमद,रेयाजअहमद,विनय पाण्डेय, नीरज पाल,नूरूल कुरैशी, तालिब अहमद,शिव शंकर मिश्र, रिजवाना बेगम,लाल बाबू साहू, मोहम्मद हसीन,दिलावर हुसैन, मोहम्मद नौशाद, शिव चंद कुशवाहा, गुलशन नेता, सनी कुमार,टिललू कनौजिया, नागेद्र मिश्रा, नफीस कुरैशी, आशा देवी,नसीर उद्दीन गुडडू आदि सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें