बुधवार, 8 जून 2022

पत्थरबाजी दंगे में कायम किये गये लोगों पर मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग।

 असबाबे  हिन्दुस्तान 

प्रयागराज  निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा तथा नवीन जिंदल को भारतीय जनता पार्टी से निकाले जाने की सराहना की है। श्री सिराज ने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानात से देश में संप्रदायिक माहौल बिगड़ रहा था तथा दंगे पत्थरबाजी शुरू हो गई थी भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल कर यह बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी किसी धर्म तथा धर्म के दूतों को पर गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करती। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का पार्टी से निकाला जाना इसकी एक मिसाल है।श्री सिराज ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा की इस कदम से भविष्य में संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को एक बार यह सोचना पड़ेगा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। श्री सिराज ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री से मांग की है कि देश भर में जहां भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानात को लेकर संप्रदायिक दंगा या पत्थरबाजी हुई है और जिन लोगों के ऊपर मुकदमा कायम किया गया है उसमें बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो निर्दोष होंगे परंतु उन पर भी मुकदमा कायम हो गया।

 श्री सिराज ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गृह मंत्री से मांग की है कि मानवता के आधार आधार पर जिन लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है उसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए जिससे उन लोगों का भविष्य खराब होने से बच जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...