असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने आज अनोखे अंदाज में योगी सरकार के बुलडोजर नीति का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने अपने मुंह में लाल रंग का क्रॉस का निशान बनाकर और हाथों में स्लोगन के जरिए लोगों से अपील किया कि जिस तरह से वह हाथ में काली पट्टी बांधकर बुलडोजर का विरोध कर रहे हैं उसी तरह से आप लोग भी काली पट्टी बांधकर विरोध करिए ताकि देश के संविधान के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर को रोका जा सके ।
डॉक्टर अल्ताफ ने बताया की बुलडोजर नीति का विरोध करना मेरा संविधानिक अधिकार है, मैं चाहता हूं कि अगर कोई मुजरिम पकड़ा जाए तो मुजरिम को सजा मिले ना कि उसके पूरे परिवार को । एक जन प्रतिनिधि होने के नाते संविधान की रक्षा करना मेरा धर्म और कर्तव्य है और मैं अपनी अंतिम सांस तक अपने कर्तव्य का पालन करता रहूंगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें