असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास प्रयागराज के तत्वावधान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह संगम क्षेत्र रामघाट हरिहर आरती परिसर प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय न्यायमूर्ति शेखर यादव उच्च न्यायालय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश श्री श्री भगवान सिंह व डॉ श्रीमती रंजना बाजपेई पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त आदि कई लोग शामिल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व प्रार्थना प्रस्तुति वासुदेव राकेश व अरविंद कुमार संगीत के साथ किया तत्पश्चात आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षक व जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंच से सभी आवृत्ति को प्रदर्शित कर लोगों को योगाभ्यास व सूक्ष्म व्यायाम कराएं मंच पर सुधा जी व कुछ योग प्रशिक्षक प्रत्येक आवृत्ति को प्रदर्शन कर लोगों को गाइड कर रहे थे।

जिसमें क्रमशः शिथिलीकरण ,ग्रीवा संचालन, कटी संचलन, हस्त पाद ,ताड़ासन वृक्षासन, सेतुबंध, वज्रासन , अनुलोम-विलोम भ्रामरी ,उदगीत, ध्यान आदि सभी को बड़े सुंदर ढंग से सभी का अभ्यास कराया और सभी ने करतल ध्वनि से प्रदर्शन की प्रशंसा की अंत में सभी को योग व राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने हेतु एक संकल्प पत्र भी पढ़ कर दोहराया गया जिसे सभी लोग खड़े होकर दाहिना हाथ उठाते हुए संकल्प दोहराया तत्पश्चात बच्चों ने कुछ खेलकूद जैसे पिरामिड बनाकर व अन्य आकृतियां बनाकर सामूहिक प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित माननीय न्यायमूर्ति शेखर यादव जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया तथा कहा कि योग मनुष्य के जीवन का प्रमुख विषय है इससे मनुष्य का तन मन स्वस्थ व सकारात्मक होता है। और वह प्रगति करता है इसीलिए योग जीवन का आधार कहा गया है इसलिए आप सभी प्रतिदिन करें योग रहें निरोग कहते हुए सभी के जीवन की मंगल कामना किया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल जी ने किया कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में श्री श्री भगवान सिंह सूबेदार सिंह ,वीरेंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,गोपाल जी, प्रियम श्रीवास्तव ,कमलेश कुमार, शशि आर्य,अनीता सचान, वंदना गुप्ता, सुधा प्रकाश ,शालिनी केसरवानी, माधुरी केसरवानी, रामाधार पटेल, डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला, नरेश चंद्र बैश, लतिका श्रीवास्तव ,नीतू ,अनन्या सिंह, शशि यादव ,डॉक्टर सरिता सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अमित कुमार सिंह ,संजय त्रिपाठी ,माधुरी सिंह, गुलाब चंद्र, हरिमोहन पांडे आदि सैकड़ों प्रमुख लोग व हजारों साधक उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही सुखद और शांतिप्रिय वातावरण में संपन्न हुआ जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें