असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, । जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा पूछताछ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया । अपराह्न पत्थर गिरजा पर पैदल मार्च कर कांग्रेसी धरने पर बैठे और ईडी और सरकार विरोधी नारे लगाये । कहा कि राहुल गाँधी से लगातार तीन दिन लंबी पूछताछ के बावजूद ईडी कुछ भी हासिल नही कर पाई । सवाल किया कि जब डिजिटल इंडिया है और सारी जांच एजेंसियां आधुनिक तकनीक से लैस है, ऐसे में देश में कुछ भी नहीं छिपाया जा सकता , क्या ईडी इतनी कमजोर है जो 2015 से कुछ भी नहीं जान पायी ।

ईडी जिस तरह के पेचीदे सवाल पूछ रही है, वह बंद हो । 10 से 12 घंटे पूछताछ किसी भी तरह से एक शीर्ष नेता व संसद सदस्य के साथ अमानवीय व्यवहार है । कांग्रेसजनों ने एआईसीसी मुखयालय को पुलिस द्वारा सील कर छावनी में तब्दील किये जाने की निंदा की । बाद में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम सदर को सौंपा और सरकार के इशारे पर बदले की कार्यवाही खत्म किये जाने की मांग की । गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, जमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी, उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय, मुकुंद तिवारी, फुज़ैल हाशमी, संजय तिवारी, सुधाकर तिवारी, रवीन्द्र सिंह, महेश त्रिपाठी, मो.शहाब , आशीष पांडेय , राजेश राकेश , परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, इशरत चाँद, भोले सिंह, अनूप त्रिपाठी, निशांत रस्तोगी, हसीब अहमद, राकेश श्रीवास्तव , अंजुम नाज़, आलोक पांडेय, नयन कुशवाहा, राम मनोरथ सरोज, डा.दिनेश सोनी , अनूप सिंह, राकेश पटेल, नागेश त्रिपाठी , इरशाद उल्ला, राम छबीले मिश्रा , अजेंद्र गौढ़ , रेयाज़ अहमद, देशराज उपाध्याय , राजकुमार रज्जू आदि थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें