असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, समाचार निजी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुजैल हाशमी ने कहा कि कांग्रेस के आजादी के पहले और बाद में देश निर्माण एवं सभी मजहब के लोगों को साथ लेकर जोड़ने के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सत्ता के लिए नफ़रत की भाषा को दिलचस्प बना कर फूट डालती है वही हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने के लिए पूरी समझबूझ के साथ के साथ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है । हाशमी ने कहा कि भाजपा के अमन को नष्ट करने के अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने भारत जोड़ो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा है । यह भाजपा की तरह केवल चुनाव लड़ने वाली पार्टी नही एक विचारधारा है । कहा कि आरएसएस और भाजपा ने समाज में इतनी नफ़रत और ज़हर घोल दिया है जिसे मिटाने में नस्लें बीत जायेंगी । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अरशद अली ने किया । जावेद उर्फी, परवेज़ सिद्दीकी, खुशनवेदा फारूकी, मो.असलम , कैफ वारसी, हाज़ी सरताज़ मोहम्मद , रईस अहमद, मो. तालिब , नसीम हाशमी, कमाल अली, अजमल राजू, रेयाज़ अहमद, अब्दुल कलाम आदि थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें