असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास । राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार नगर पहुँचने पर प्रमोद तिवारी का जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत कर सर आंखो पर बैठाया । सीडब्ल्यूसी सदस्य तिवारी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से अपराह्न 11.40 बजे ज्यों ही वे बमरौली सिविल एयरपोर्ट पहुँचे वहां मौजूद सैकड़ों कांग्रेसियो ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । ढोल नगाड़ो के धनु पर थिरकते कार्यकर्ताओं से अभिभूत तिवारी ने कहा कि 2024 में कांग्रेस की वापसी तय है । कहा महंगाई , बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर फेल सरकार ईडी से गांधी परिवार को परेशान कर रही है । राहुल गांधी से पांच दिनों 54 घंटे की लंबी पूछताछ के बावजूद कुछ भी हासिल नहीं कर पायी । उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना तानाशाही के समान है जो सेना को बर्बाद कर देगी । तिवारी ने भाजपा पर महाराष्ट्र सरकार गिराने के घिनौने खेल का आरोप लगाते कहा कि पूर्व में कर्नाटक, गोवा और मध्यप्रदेश की सरकार गिराने में सफल केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये से विरोधी दलों का सत्ता में रहना मुश्किल हो जायेगा । इसके पूर्व सौ से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से झलवा , राजरूप पुर , हाईकोर्ट से सिविल लाइंस से होते एलगिन रोड आवास पहुँचे तिवारी का वहां भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें