शुक्रवार, 24 जून 2022

जैक सेवा ट्रस्ट ने अग्निवीर अग्नीपथ योजना में संशोधन किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि अग्निवीर अग्निपथ योजना जो सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा लाई गई है उससे युवाओं एवं छात्रों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।  श्री सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुझाव दिया है कि अग्निपथ अग्निवीर योजना में यदि चार साल के लिए भर्ती की जाती है चार साल के बाद जब उसे सेना से हटाया जाए तो उसके बाद जब तक उसको कहीं अन्य स्थान पर नौकरी न मिले तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए तथा कैंटीन की सारी सुविधाएं उसे मिलनी चाहिए इसके अलावा सिराज ने कहा कि चार साल के रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार राज्यों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि अग्निवीर अग्निपथ योजना से जो लोग रिटायर किए जाएंगे उन्हें राज्य सरकारें सीधे पुलिस विभाग में भर्ती करें तथा केंद्र सरकार अर्ध सैनिक बल में उनकी नियुक्ति करें यह सुझाव देते हुए सिराज खान ने कहा कि इस पर कानून बनना चाहिए यदि यह कानून बन गया तो युवाओं और छात्रों के लिए बहुत आसानी होगी तथा युवा और छात्र इसका स्वागत भी कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...