असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में अपराह्न हुई आपात बैठक में योजना को पूरी तरह दिशाहीन बताया गया । कहा गया कि वन रैंक-वन पेंशन का वादा कर सत्ता में आयी सरकार ने नो रैंक-नो पेंशन लागू कर युवाओं के साथ भद्दा मज़ाक किया है । यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है ।

पहले किसान अब जवान , सरकार को अहंकारी रवैये से बचना चाहिए । सरकार को सबसे अविश्वसनीय बताते कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को अलग-अलग चिठ्ठी लिखी है । चिठ्ठी में युवाओं व देश के सुरक्षा के हित का हवाला दे कानून को फौरन वापस लेने की मांग की गई । साथ ही युवाओं से हिंसा बंद करने और अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की अपील की है। राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , नयन कुशवाहा, मो. असलम , रवीन्द्र सिंह, परवेज़ सिद्दीकी , प्रदीप द्विवेदी , राकेश श्रीवास्तव , भोले सिंह, इशरत चाँद , अनूप त्रिपाठी, अंजुम नाज़ , राज कुमार शुक्ल, राम मनोरथ सरोज , अजेंद्र गौढ़ , हाज़ी सरताज़ मोहम्मद , अनूप सिंह , रेयाज़ अहमद , संजय सिंह कामेश्वर सोनकर आदि थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें