असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के महासचिव महफूज अहमद के छोटे भाई मसूद अहमद (चांद) का 16/6/2022 को इंतकाल पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने एक शौक सभा रखी जिसमे मरहूम की मगफरत की दुआ मांगी गई इस दुःख की घड़ी में पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी और शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में कांग्रेसी कार्तरता महफुज अहमद के घर जाकर संवेदना प्रकट करते हुए अरशद अली ने कहा इस दुख की घड़ी में पुरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है ।इस मौके पर फुजेल हाशमी, अरशद अली, कमाल अली, परवेज सिद्दिकी, हसीन अहमद, नफीस कुरेशी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, मुस्तकीन कुरैशी, शहनवाज खान, तालिब अहमद, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें