असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनसोधन मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गाँधी को ईडी की नोटिस को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से जुड़ी कार्यवाही बताया है । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि कांग्रेस कानून को मानने वाली पार्टी है । राहुल गांधी सोमवार 13 जून को ईडी के समक्ष पेश होंगे । कहा कि हजारों करोड़ की पूंजी अडानी और अंबानी की बढ़ती है और ईडी की नोटिस गांधी परिवार को मिलती है , किंतु कांग्रेस ऐसी कार्रवाही से डरने वाली नहीं । विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सरकार केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा दुरूपयोग कर रही है । मगर कांग्रेस लोगों के हितों में संघर्ष जारी रखेगी । पार्टीजन राहुल जी को ईडी द्वारा पेशी के लिए बुलाये जाने के विरोध में यूपी कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ से सोमवार 13 जून को प्रातः 10 बजे पैदल मार्च में शामिल होने हेतु बढ़ी तादाद में रवाना होंगे । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , अल्पना निषाद, फुज़ैल हाशमी, अशोक सिंह, हरिकेश त्रिपाठी, मो. असलम , प्रदीप द्विवेदी, भोले सिंह, परवेज़ सिद्दीकी , रवीन्द्र सिंह, देवी पांडेय, अनूप सिंह, राजकुमार शुक्ला, इशरत चाँद, राकेश श्रीवास्तव , रंजन प्रजापति, राघवेंद्र सिंह , नयन कुशवाहा , टिल्लू कन्नोजिया आदि शामिल हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें